Punjab Junction Weekly Newspaper / 22 December 2022
सेक्स की अच्छी शुरुआत रिश्ते को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। अगर सेक्स आप दोनों को पसंद है और इसे और बेहतर बनाना चाहते हैं तो इसकी शुरुआत करने के लिए सिर्फ एक पार्टनर पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। इसके लिए दोनों तरफ से बराबर की पहल होनी चाहिए। कई महिलाएं सेक्स की पहल करने से सिर्फ इसलिए डरती हैं, क्योंकि उन्हें पता ही नहीं होता कि उनका पार्टनर चाहता क्या है, वे उम्मीद करती हैं कि उनका पार्टनर अगर सेक्स करना चाहता है तो वो खुद ही आगे बढ़ेगा।
वहीं, कुछ महिलाएं इशारों से सेक्स करने की इच्छा व्यक्त करती हैं, जो न तो रोमाटिंक होता है और न ही मजेदार। अगर आप भी सेक्स की पहल करने में हिचकती हैं तो इन 10 महिलाओं से सीख सकती हैं। इन्होंने सेक्स को शुरू करने के अपने ऐसे खास तरीकों के बारे में बताया है, जो आपके पार्टनर का मूड़ पल भर में सेट कर देगा।
नाइटगाउन पहनती हूं

‘अगर मैं सेक्स करना चाहती हूं तो इसके बारे में पूछने की जगह मैं सारे कपड़े उतारकर केवल अपने छोटे नाइटगाउन को पहनकर बिस्तर पर आ जाती हूं। इसके बाद जब मेरे पति का हाथ मेरे पैरों को सहलाते हुए आगे बढ़ता है, तो मेरे अंडरगारमेंट्स न पाकर उन्हें खुद ही पता चल जाता है, कि मैं सेक्स करने के मूड़ में हूं और इसके बाद वे कंट्रोल नहीं कर पाते।’
क्या आप भी मूड़ में हैं?

बेड पर लेटते ही बन जाता है मूड

मुझे कभी भी सेक्स करने के लिए अलग तरह से प्रयास करने की जरूरत नहीं पड़ती है। मेरा उसके साथ बेड पर होना ही उसे सेक्स के लिए एक्साइटेड कर देता है।
बिस्तर पर खींच लेती हूं

जब मुझे सेक्स करने की इच्छा होती है, तो मैं सीधे अपने पार्टनर पर जंप मारती हूं और उसे बिस्तर पर खींच लेती हूं। मेरे पार्टनर इस पर काफी अच्छा रिएक्शन देता और फिर हम बिस्तर पर अपनी सारी जरूरतों को पूरा करते हैं।
कान में बोलती हूं ये बात

अपने पार्टनर के गले लगाते हुए उसके गर्दन पर किस और उसके कान में फुसफुसाते हुए, ‘आई वांट यू …कहना उसे पूरी तरह से उत्तेजित कर देता है।’
सेक्सुअल मूवमेंट

पार्टनर को सेक्स के लिए एक्साइटेड करना बिल्कुल मुश्किल नहीं है। जब मुझे सेक्स चाहिए होता है, तो मैं अपने पार्टनर के पास अपने हिप को सेक्सुअल मूवमेंट देते हुए उसके थाई, गर्दन व चेहरे को सहलाती हूं। इसके अलावा सेक्सुअल ड्रेस पहनने के साथ उसकी गोद में बैठकर अपने बट को मूव करती हूं।
हाथों से करती हूं उत्तेजित

अगर मुझे क्विक सेक्स की जरूरत होती है, तो मैं अपने पार्टनर को किस करती हूं और अपने हाथों से उत्तेजित करती हूं।
किस करते ही मूड में आ जाता है पार्टनर

ईमानदारी से कहूं तो मुझे अपने पार्टनर को उत्तेजित करने के लिए सिर्फ उसे किस करना होता है, इसके बाद वह खुद ही पूरी तरह से मूड में आ जाता है।
चेस्ट सहलाती हूं

‘जब भी मुझे सेक्स की इच्छा होती है, तो मैं बस अपने पति के चेस्ट और पेट को सहलाती हूं और फिर झुक कर उसकी गर्दन को चूमती हूं। इसके बाद पति के रिएक्शन पर ध्यान देती हूं और फिर अपना हाथ नीचे खिसकाती चली जाती हूं।’
न्यूड हो जाती हूं

मुझे जब भी सेक्स करना होता है तो मैं पूरी तरह न्यूड होकर अपने पार्टनर के गले लग जाती हूं। ऐसा करने से यह हमें 98% तक सेक्स की तरफ ले जाता है।
-
Chief Editor- Jasdeep Singh (National Award Winner)