Punjab Junction Weekly Newspaper / 29 November 2023
सलमान खान स्टारर ‘टाइगर 3’ को रिलीज हुए 15 दिन गुजर चुके हैं। हालांकि, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर इसे 300 करोड़ का आंकड़ा छूने में अभी भी काफी वक्त लगने वाला है। हालांकि, दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने इस खास फेस्टिवल पर रिलीज हुई अब तक की सारी बॉलीवुड फिल्मों की तुलना में शानदार कमाने वाली फिल्म साबित हुई है। वहीं अगर ‘टाइगर 3’ की कमाई की तुलना इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों ‘गदर 2’, ‘जवान’ और ‘पठान’ से करें तो सलमान की ये फिल्म पिछड़ गई है। इस फिल्म को वीकेंड पर शुक्रवार को रिलीज नहीं कर दिवाली को रिलीज करना काफी घाटे का सौदा साबित हुआ है। वहीं फिल्म को वर्ल्ड कप के दौरान भी कमाई से काफी कॉम्प्रोमाइज़ करना पड़ा। आइए जानते हैं ‘टाइगर 3’ का रविवार को क्या हाल रहा है।
जहां सलमान और कटरीना की फिल्म ‘टाइगर 3’ की कमाई लगातार नीचे घटती जा रही थी, वहीं रविवार को थोड़ी संभलती दिखी है। यशराज फिल्म्स की ये पांचवीं स्पाई यूनिवर्स फिल्म है, जिसमें सलमान और कटरीना एक बार फिर से टाइगर और जोया का किरदार निभाते दिख रहे हैं और ये दोनों साथ मिलकर दुश्मनों के छक्के भी छुड़ा रहे हैं। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘टाइगर 3’ ने रविवार को 15वें दिन 6.65 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, कुल कमाई अभी भी 300 करोड़ के करीब नहीं पहुंच सकी है और इसने अब तक मात्र 271.09 करोड़ रुपये की कमाई की है।
‘पठान’ की कमाई के बिल्कुल करीब पहुंची
मजेदार ये है कि 15वें दिन की कमाई में ‘टाइगर 3’ ने यशराज की स्पाई यूनिवर्स फिल्म की आखिरी फिल्म ‘पठान’ की कमाई के बिल्कुल करीब पहुंच चुकी है। 15वें दिन जहां ‘पठान’ ने 6.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी वहीं ‘टाइगर 3’ ने भी दम लगाया और 6.65 करोड़ रुपय कमाई कर गई। हालांकि इतने दिनों में ‘पठान’ ने 452.95 करोड़ की कमाई इंडियन बॉक्स ऑफिस पर कर ली थी।
‘टाइगर 3’ ने की है 271 करोड़ की कमाई
बता दें कि सलमान की ये फिल्म दिवाली के दिन 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो इसने 15 दिनों में 271 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। 14 दिनों में फिल्म ने 432.30 करोड़ की कमाई की थी। वहीं इसनें 14 दिनों में इंडिया में 317.30 ग्रॉस कलेक्शन किया है।
Chief Editor- Jasdeep Singh ‘Sagar’ (National Award Winner)