अमित शाह से मिले चिराग पासवान, दशहरा बाद बिहार में होगा सियासी खेला?

Punjab Junction Weekly Newspaper / 07 OCTUBER 2024

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी पारा चढ़ा हुआ है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के बीच दूरियां बढ़ती दिख रही हैं। इसी बीच लोजपा-आर अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार पिछले कुछ दिनों से बीजेपी कोटे के मंत्रियों से दूरी बनाए हुए हैं। यहां तक कि उन्होंने इन मंत्रियों से मुलाकात भी बंद कर दी है। मुख्यमंत्री के इस रवैये से बीजेपी भी हैरान है। हालांकि, दोनों ही पार्टियां इस बारे में खुलकर कुछ नहीं बोल रही हैं।

सियासी गलियारों में चर्चा तेज

इसी बीच चिराग पासवान ने अमित शाह से मुलाकात कर सियासी पंडितों को कयास लगाने का मौका दे दिया है। चिराग ने खुद एक्स पर ट्वीट कर इस मुलाकात की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि आज नई दिल्ली में देश के लोकप्रिय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी से शिष्टाचार मुलाकात किया। अपनी मुलाकात के बारे में विस्तार से बताते हुए चिराग ने आगे लिखा कि इस दौरान वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य और आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चाएं हुईं।

झारखंड चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा मुलकात

चिराग की इस मुलाकात ने बिहार के सियासी गलियारों में गर्मी बढ़ा दी है। हालांकि, जानकार इसे झारखंड विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं। झारखंड में जल्द ही चुनाव होने की संभावना है। नीतीश कुमार की जेडीयू और चिराग की लोजपा-आर दोनों ही दल बीजेपी के साथ मिलकर झारखंड चुनाव लड़ना चाहती हैं।

झारखंड में पहले से ही बीजेपी और आजसू का गठबंधन है। इसके बावजूद बीजेपी और जेडीयू के बीच गठबंधन लगभग तय माना जा रहा है। चिराग पासवान भी एनडीए के साथ ही चुनावी मैदान में उतरना चाहते हैं। गौरतलब है कि चिराग ने सितंबर में ही ऐलान कर दिया था कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा था कि पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी या फिर गठबंधन में, इस पर विचार-विमर्श चल रहा है। अब जब जेडीयू भी बीजेपी के साथ आ चुकी है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीजेपी चिराग की लोजपा-आर को भी अपने साथ शामिल करती है या नहीं।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)