लेडी गागा के डॉग वॉकर पर गोली चलाने वाले को 21 साल की जेल, 2 कुत्तों की हुई थी चोरी

Punjab Junction Weekly Newspaper / 07 December 2022

लॉस एंजिलिस
हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा के पालतू कुत्तों को टहलाने वाले स्टाफ को पिछले साल गोली मार दी गई थी और फ्रेंच बुलडॉग ब्रीड के कुत्तों की चोरी की गई थी। इसी मामले में 3 आरोपियों में से एक को अब कोर्ट ने 21 साल जेल की सजा सुनाई गई है। लॉस एंजिलिस काउंटी ड्रिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। यह घटना पिछले साल सिंगर के दो फ्रेंच बुलडॉग की चोरी के दौरान घटी थी।

चोर को नहीं पता था कि कुत्ते लेडी गागा के हैं

 

अधिकारियों ने यह भी बताया कि कुत्तों का लेडी गागा का कनेक्शन महज एक संयोग था और इस घटना को अंजाम देने का मकसद महंगे फ्रांसीसी बुलडॉग की चोरी करना था जिसकी कीमत हजारों डॉलर है। अधिकारियों ने बताया कि जांचकर्ताओं का मानना है कि चोर को नहीं पता था कि कुत्ते लेडी गागा के हैं। इस घटना में डॉग वॉकर बुरी तरह घायल हो गए थे।

 

हत्या का मामला नहीं चलाने का अनुरोध

लॉस एंजिलिस काउंटी जिला अटॉर्नी की तरफ बताया कि घटना को अंजाम देने वाले तीन लोगों में शामिल जेम्स हॉवर्ड जैकसन ने हत्या का मामला नहीं चलाने का अनुरोध किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुत्तों की चोरी की कोशिश 24 फरवरी 2021 को की गई थी।

रायन फिशर ने मौत को करीब से देखा था

लेडी गागा के डॉग वॉकर Ryan Fischer 24 फरवरी 2021 को सिंगर के तीन फ्रेंच बुलडॉग को शाम के वक्त Boulevard के पास टहला रहा था। इसी दौरान उनपर हमला हुआ और गोली मार दी गई। अटैक करने वाले वहां से रफू चक्कर हो गए और अपने साथ दो बुलडॉग (Koji और Gustav) को भी उठाकर ले गए। रयान उस घटना को याद करते हुए बताते हैं कि यह घटना ऐसी थी जहां से मौत को उन्होंने काफी करीब से देखा है और यही बात उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट पर भी कही हैं।

  • Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)