पहलगाम टेरर अटैक में शहीद हुए नौसेना अधिकारी विनय नारवाल के घर पहुंचे राहुल गांधी, परिवार से की मुलाकात

Punjab Junction Weekly Newspaper / 06 MAY 2025

करनाल: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार को पहलगाम टेरर अटैक में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे। राहुल गांधी ने उनके परिवार को सांत्वना दी। एक दिन पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की पत्नी सुमन सैनी ने भी करनाल में नरवाल के परिवार की ओर से आयोजित ‘श्रद्धांजलि सभा’ में उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी।

क्या बोले विनय नरवाल के पिता?

करनाल के रहने वाले विनय नरवाल का पिछले महीने पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पिता राजेश नरवाल और मामा ने सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार किया। शहीद के पिता राजेश नरवाल ने सरकार पर भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न्याय करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह नुकसान असहनीय और अपूरणीय है।


हाल ही में हुई थी शादी

दरअसल विनय नरवाल की शादी हाल ही में हुई थी। 16 अप्रैल को उनका रिसेप्शन था। कोच्चि में तैनात विनय नरवाल छुट्टी पर जम्मू और कश्मीर गए थे। वह अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में थे। तभी आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया। दिवंगत नौसेना अधिकारी की पत्नी ने सैन्य सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी। उन्होंने अपने पति को एक ऐसा व्यक्ति बताया जो सम्मान के साथ जिया और साहस की विरासत छोड़ गया। 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकवादियों के हमले में 26 लोग मारे गए थे।

Chief Editor- Jasdeep Singh  (National Award Winner)